(ADCA) Advance Diploma In Computer Applications

 

ADCA Full Form - ADCA कोर्स क्या है

 

ADCA Kya Hai: आज के समय कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत जरुरी है। और हम अच्छे से जानते है आज कंप्यूटर और इंटरनेट का युग है, ऐसे में जो विधार्थी  कंप्यूटर से बारे में सीखना चाहते है या कोई कोर्स करना चाहते है उनके लिए ADCA कोर्स अच्छा है जो आज कल बहुत प्रचलित है। ADCA course की सबसे अच्छी बात यह है की, इसे कोई भी छात्र कर सकता है चाहे वह 10th क्लास पास कर चूका हो या स्नातक की पढ़ाई कर चूका हो। आज के समय में हर एक क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है, ऐसे में जिनको कंप्यूटर के बारे में कोई ज्ञान नहीं है उन्हें यह कोर्स जरूर करना चाहिए। 

आज कई छात्र या कामकाजी लोग जो कंप्यूटर सीखना चाहते है और नहीं जानते कि शुरुआत कहा से करे, उनके लिए ADCA कोर्स एक अच्छा कोर्स है जहाँ उन्हें Basic से लेकर Advance level तक पढ़ाया जाता है। तो आज हम इस पोस्ट में ADCA क्या है? ADCA Full Form In Hindi, ADCA course syllabus, इस कोर्स से आपको किस तरह का जॉब मिलेगा आदि के बारे में अच्छे से जानेगे। 

ADCA का फुल फॉर्म "Advance Diploma in Computer Application" होता है। यह कम्प्यूटर का एडवांस लेवल का कोर्स है जिसमे आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में उन्नत तरिके से सीखाया जायेगा। 

ADCA कोर्स क्या है (What is ADCA Course )

ADCA एक बेसिक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है जिसमे कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दिया जाता है। इस कोर्स को कोई भी छात्र दसवीं कक्षा के बाद कंप्यूटर की जानकारी पाने के लिए कर सकता है और यह कोर्स कंप्यूटर के क्षेत्र में उस छात्र का पहला कोर्स हो सकता है। जिसके बाद वह कंप्यूटर से रिलेटेड कोई भी जॉब कर सकता है या फिर वो आगे चलकर आईटी क्षेत्र में पढ़ाई करके कैरियर को उचाईयो पर ले जा सकता है। 

 

ये कोर्स उनके लिए भी फ़ायदेमन होगा जो सरकारी नौकरी करना चाहते है क्योंकि  सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर का जानकारी होना बहुत जरुरी है, और लगभग सभी सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स किया हुआ अनिवार्य है। 

एडीसीए कोर्स क्यों करे ?

आप सभी अच्छे से जानते है कि आज के समय में लगभग सारे काम ऑनलाइन तरिके से किये जाते है और ज्यादातर कामो को करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में आपका कंप्यूटर के बारे में थोड़ा जानकारी होना जरुरी हो जाता है। आप ADCA और DCA  कोर्स को करके कंप्यूटर से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

ADCA Course किसे करना चाहिए  

ADCA कोर्स बहुत अच्छा कंप्यूटर कोर्स है। इसलिए आज के समय में इस कोर्स को सभी लोगो को करना चाहिए। जिन छात्रों ने कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली है उन छात्रों को ये कोर्स जरूर करना चाहिए। क्युकी आगे चलकर यदि आप कंप्यूटर से जुडी पढ़ाई करते है तो वहां पर कंप्यूटर का ज्ञान बहुत काम आता है। 

 

ऐसे लोग जो स्नातक की पढ़ाई कर चुके है और उन्हें अभी तक कंप्यूटर का ज्यादा ज्ञान नहीं है, तो उन्हें भी ये कोर्स जरूर करना चाहिए। इसके अलावा यदि आप कही पर जॉब करने की सोच रहे है तो ये कोर्स को जरूर कर ले इससे आपको नौकरी पाने में आसानी होगी।

एडीसीए कोर्स की योग्यता (Eligibility of ADCA course)

ADCA कोर्स को करने के लिए किसी भी प्रकार की योग्यता की जरूत नहीं पड़ती आप हाई स्कूल पास करने के बाद इस कोर्स को आसानी से कर सकते है। लेकिन यदि आप इस कोर्स को किसी सरकारी संस्थान में करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास 12वी का सर्टिफिकेट होना बहुत जरुरी है। 

 

प्राइवेट कंप्यूटर सेंटर में ADCA कोर्स को करने के लिए किसी भी प्रकार की योग्यता की आवश्यकता नहीं पड़ती। 

एडीसीए कोर्स का सिलेबस (Syllabus of ADCA course)

ये कोर्स 12 महीनो ( 1 year ) का होता है

Computer network

 Computer fundamental

 Microsoft Office 

Multimedia concept

 Internet & Email 

 Operating System

 Visual Basic

 Tally

Corel Draw 

programming

 Photoshop

 C++

ADCA कोर्स के बाद करियर

ADCA कोर्स करने के बाद आप अच्छी सैलरी की उम्मीद कर सकते है यदि आप पहले से कोई नौकरी कर रहे है तो प्रमोशन भी मिल सकती है। इस कोर्स के बाद छात्रों को सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलता है।  इस कोर्स के बाद मिलने वाले जॉब -

·         Data Entry Operator

·         computer operator

·         Web Developer

·         Accountant

·         Graphic Designer

·         Office Executive 

इसके अलावा भी आपको कई सारे काम करने का अवसर मिलेगा और सैलरी भी अच्छी मिलेगी जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा उसके हिसाब से सैलरी भी बढ़ेगी। 

 

सैलरी कितनी होगी ये इस बात पर निर्भर करता है की आप किस संस्थान में काम करते है अगर सरकारी है तो जाहिर सी बात है सैलरी भी अच्छी होगी, लेकिन प्राइवेट है तो सैलरी थोड़ी कम हो सकती है।  

 

ADCA करने के फायदे 

आपने ऊपर ADCA कोर्स क्या है कैसे करे, एडीसीए कोर्स किसे करना करा चाहिए, ADCA करने के बाद करियर विकल्प क्या होते है आदि के बारे में जान लिया। अब हम इस कोर्स को करने के क्या क्या फायदे हो सकते है उसे भी जान लेते है। 

यह कोर्स कंप्यूटर के क्षेत्र में उन्नत स्तर का कोर्स है ऐसे में यदि आप अपना करियर कंप्यूटर के क्षेत्र में  बनाना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमन होगा। 

इस कोर्स को कोई भी व्यक्ति जो कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करना चाहता है वो आसानी के साथ कर सकता है। 

इस कोर्स को पूरा करने के बाद एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जो नौकरी की तलाश कर रहे  लोगो के लिए काफी ज्यादा काम आता है। 

ADCA करने के बाद आपके पास कंप्यूटर की अच्छी खासी जानकारी हो जाती है जो आपके लिए जॉब Opportunity को बढ़ा देता है। 

अगर आप कम समय और कम खर्चे में जॉब ओरिएंटेड कंप्यूटर कोर्स करना चाहते है  तो ADCA एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

Apply Now

 

0 comments:

Post a Comment