DCA क्या है – What is DCA
DCA का फुल फॉर्म Diploma in Computer
Application होता है और ये कंप्यूटर में कराया जाने वाला डिप्लोमा कोर्स है. इस कोर्स
में कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढाई कराई जाती है जिससे छात्र प्रोग्रामिंग, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अलग अलग एप्लीकेशन के
अलावा कई दूसरे सॉफ्टवेयर पर काम करना सीखते हैं
DCA
कोर्स की जानकारी
DCA एक कंप्यूटर कोर्स है जो डिप्लोमा
कोर्स के अंतर्गत में आता है. जिन स्टूडेंट्स को कंप्यूटर फील्ड में रुचि होती है
और इसी क्षेत्र में वह जाकर आगे जॉब करना चाहते और अपना करियर बनाना चाहते हैं तो
फिर डीसीए कोर्स उनके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है.
डीसीए एक मूल कंप्यूटर कोर्स
जिसके अंतर्गत कई तरह के सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जाती है जिससे एक नौसिखिया
कंप्यूटर को ऑपरेट करने में माहिर बन जाता है.
कंप्यूटर से जुड़े सभी छोटे-मोटे समस्याओं को खुद ही हल
भी कर सकता है. इसमें जो छात्र होते हैं उनको थ्योरी सिखाई जाती है साथ साथ कंप्यूटर के
सॉफ्टवेयर को चलाने की प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है.
आजकल टेक्नोलॉजी के जमाने में पढ़ाई हम सभी के जीवन में
बहुत मायने रखती है. स्टूडेंट 10+2 पास
होने के बाद अपने Future को लेकर बहुत ज्यादा
केयरफुल हो जाते और हर स्टूडेंट का सपना होगा कि वह एक अच्छी सी
जॉब करें.
वैसे तो आज हर इंसान के हाथ में मोबाइल है जिसे हम इस
स्मार्टफोन के रूप में भी जानते हैं. इसमें जो ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जाता
है और जो इसमें फीचर्स दिए जाते हैं वह कंप्यूटर से मिलते जुलते ही होते हैं.
इसीलिए डॉक्यूमेंट से रिलेटेड बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर
जो कंप्यूटर में इस्तेमाल किए जाते हैं उनका इस्तेमाल स्मार्टफोन में किया जा सकता
है.
कंप्यूटर में कुछ डॉक्यूमेंट से जुड़े काम सभी को करने
होते हैं जैसे कि रिज्यूमे बनाना होता है कैलकुलेशन करनी होती है, प्रिंट करना होता है, सॉफ्टवेयर
इंस्टॉल करना होता है, इस तरह के कई तरह के
काम होते हैं जिसके लिए इसकी मूल जानकारी होना बहुत ही जरूरी है.
डिप्लोमा
करने के लिए योग्यता
जो छात्र कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा करना चाहते
हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से अपना हाई स्कूल यानी कि 10+2 पूरा क्या हुआ होना चाहिए. दसवीं कक्षा के बाद कंप्यूटर
को अपने मेन या फिर ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुना है तो फिर उनके लिए यह बहुत
फायदेमंद है.
इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए कोई दूसरी एलिजिबिलिटी
की जरूरत नहीं है. इसमें कोई मिनिमम कट ऑफ की जरूरत नहीं है जो भी पूरा कर चुके
हैं वह इस डिग्री के लिए नामांकन कर सकते हैं.
DCA का सिलेबस
DCA कंप्यूटर कोर्समें पढ़ाये जाने वाले
कुछ Topic की सूची नीचे
दी गई है. वैसे इस कोर्स में सबसे पहले तो आपको कंप्यूटर की Basic सिखाई जाती
है. तो आइए जानते हैं की इस सूची में इस कोर्स के Topic क्या क्या
है.
- Introduction
to Computers
- Management
Information Systems
- Work
processing and Spreadsheet
- System
analysis and design
- Computer
Graphics
- Unix
operating system
- Microsoft Office (MS Word , PowerPoint, MS Excel, Access)
- Internet
0 comments:
Post a Comment